Vivo T2 Pro 5g इस प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे मे जानकार आप हैरान रह जाएंगे, जिसमे आपको मिलती है 8gb रैम, 64 मेगापिक्सल DSLR कैमरा ओर 66W का सुपरफास्ट चार्जर

0
Vivo T2 pro 5g
Vivo T2 pro 5g

Vivo T2 Pro 5g इस प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे मे जानकार आप हैरान रह जाएंगे, जिसमे आपको मिलती है 8gb रैम, 64 मेगापिक्सल DSLR कैमरा ओर 66W का सुपरफास्ट चार्जर

मैं बात कर रहा हूं  Vivo T2 Pro 5g  प्रीमियम स्मार्टफोन के बारे मे जो सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। जिसमे आपको 64 मेगापिक्सल DSLR कैमरा दिया गया था, ओर उसके साथ 8gb रैम, और 66W का सुपरफास्ट चार्जर भी दिया गया था। यह फोन एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनकर उभरा है। मिड रेंज स्मार्टफोन बाजार में यह फोन एक अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत में लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करता है। यह स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा क्षमताओं ओर लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ शक्तिशाली प्रदर्शन को जोड़ता है।

बेहतरीन डिस्पले फीचर्स

Vivo T2 Pro 5g में एक असाधारण डिस्पले दी गई है जो समस्त देखने के अनुभव को बढ़ाता है। इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, और इसके साथ FHD 1080 X 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। इसका स्क्रीन साइज 6.78inch दिया गया है। इसमें आपको 1300nits की प्रभावशाली चमक दी गई है, जो कम रोशनी में भी बेहतर दृश्यता प्रदान करता है।

बेहतरीन कैमरा परफोर्मेंस

अगर हम कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओर इसका रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल  का है। इसमें आपको 10x तक का zoom भी दिया गया है। जिससे आप बहुत दूर की चीज को zoom करके पास देख सकते हैं। साथ ही इसमें आपको सुपर नाइट मोड भी दिया गया है। जिससे आप रात में भी बेहतरीन पिक्चर्स का आनन्द लें सकते हैं।

Vivo T2 Pro 5g फुल स्पेसिफिकेशन

Vivo T2 Pro 5g भारत में 22 सितम्बर 2023 में लॉन्च किया गया था। जिसका वजन कुल 196gm है। इसमें 4600mAh की बैटरी दी गई है। Vivo T2 Pro 5g फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ आता है। Vivo T2 Pro 5G 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है इसमें 128 Gb इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। यह स्मार्टफोन एक ड्यूल सिम वाला फोन है। जो नैनो सिम ओर नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। फोन को New Moon Black और Dune Gold कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें धूल और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी52 रेटिंग है।

कनेक्टिविटी के लिए Vivo T2 Pro 5g में वाई –फाई 802.11  ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी और 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) है। जिससे दोनों सिम कार्ड पर ऐक्टिव 4जी रहता है। इस स्मार्टफोन में सेंसर की बात करें तो इसमें एंबीयंट लाइट सेंसर,एक्सेलेरोमीटर,कंपास/ मैगनेटोमीटर, इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और भी बहुत सेंसर दिए गए है।

बेहतरीन बैटरी परफोर्मेंस

Vivo T2 Pro 5g में आपको बेहतरीन बैटरी पिकअप दिया गया है, जिसमें आपको 4600mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है। अगर इसमें चार्जर की बात करें तो इसमें आपको 66W का फास्ट चार्जर मिलता है। जिससे यह चार्जर 22 मिनट में इस स्मार्टफोन को 50% तक चार्ज कर सकता है।

भारत में इसके प्राइस ओर भी कम हो चुके है

जब यह फोन भारत में लॉन्च हुआ था तब इसका प्राइस 27000 के लगभग था, लेकिन अब इस स्मार्टफोन का प्राइस ओर भी कम हो चुका है, आज 17 मई 2025 में इसका प्राइस 22999 से शुरू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here