
आपको पता है कि एयरटेल, जियो ओर बीएसएनएल तीनों कंपनी में आपस मे मुकाबला चलता रहता है, जिसके चलते एयरटेल ने 189 रुपए में एक ऐसा प्लान लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको मिलेगा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस ओर 1 जीबी डेटा। यह प्लान खास उन लोगों के लिए है जो डेटा से ज्यादा वॉइस कॉलिंग का यूज करते है, इस प्लान की वैलेडिटी 21 दिन तक रहने वाली है, दरअसल एयरटेल ने यह प्लान Jio के 189 रुपये के मुकाबले में उतारा है। आईए इस प्लान की ओर ज्यादा खासियत के बारे मे जानते है।
क्या है इस प्लान में ऐसा खास
189 रुपए का यह प्लान खास उन लोगों के लिए है जो डेटा का इस्तेमाल कम से कम करना चाहते है। इसलिए इस प्लान में सिर्फ 1जीबी डेटा दिया गया है। कंपनी का इस प्लान को लॉन्च करने का मकसद सिर्फ यही है कि जो लोग वॉइस कॉल का ज्यादा यूज करते है उनके लिए कोई लिमिट नहीं दी गई है, आप इस प्लान से दिन रात कितनी भी बात कर सकते है। ओर इसके साथ इसमें आपको 300 एसएमएस भी दिए गए है जिससे आप लोगों को एसएमएस भी कर सकते है। आपको बता दें कि ऐसे यूजर्स की भी एक बड़ी संख्या है जो डेटा से ज्यादा वॉइस कॉल करते हैं, जिन्हें सिर्फ वॉइस ओनली प्लान ही पसंद आते है आईए जानते है कि वॉइस ओनली प्लान किसे कहते है।
क्या होते है वॉइस ओनली प्लान
भारत में ज्यादातर लोग महंगे प्लान अफोर्ड नहीं कर पाते। ऐसे यूजर्स की भी एक बड़ी संख्या है, जो डेटा से ज्यादा वॉइस कॉल करते है। एक समय तक सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने प्लान में इंटरनेट डेटा पर ज्यादा जोर दिया करती थी, उनके रिचार्ज प्लान में भले ही अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन था लेकिन रिचार्ज प्लान के दाम डेटा के अनुसार तय होते थे, ऐसे में जो लोग डेटा का इस्तेमाल नही करना चाहते उन्हें भी महंगा रिचार्ज प्लान कराना पड़ता था। ऐसे में डिमांड उठी कि टेलीकॉम कंपनी उन लोगों के बारे में सोचे जो लोग सिर्फ वॉइस कॉलिंग का प्लान चाहते है। इसी के चलते एयरटेल कंपनी ने 189 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग वाला कोई ऐसा प्लान चाहते हैं, जिसकी वैलेडिटी थोड़ी ज्यादा हो तो आप एयरटेल का एक और प्लान देख सकते हैं, जो कि 200 रुपये से कम का ही है।
200 रुपये से कम के दो प्लान
एयरटेल कंपनी के पास अब 200 रुपये से कम कीमत में दो रिचार्ज प्लान हैं जिसमें एक नया लॉन्च किया गया 189 रुपये का प्लान जिसकी वैलिडिटी 21 दिन और दूसरा 199 रुपये का प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान को भी वॉइस ओनली प्लान में रखा गया है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलेडिटी मिल जाती है और साथ ही 2 जीबी डेटा भी मिलता है। बता दें कि इस प्लान के बाकी फायदे वैसे ही हैं। यानी कि इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है।अगर आप अपना रिचार्ज एक सप्ताह और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया का 199 रुपए प्लान
वोडाफोन आइडिया के पास भी सस्ता प्लान तो है लेकिन इसकी कीमत जियो और एयरटेल से 10 रुपए ज्यादा है। वीआई का 199 रुपए वाला प्लान भी 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस ये प्लान भी एयरटेल से ज्यादा और जियो के बराबर वैलिडिटी देता है। इसका मतलब ये है कि अगर आप 199 रुपए खर्च करेंगे तो आपको कंपनी की तरफ से 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी।
जियो 189 रुपए प्लान
अगर रिलायंस जियो के 189 रुपए वाले प्लान की हम बात करें तो ये प्लान आपको एयरटेल से दोगुना डेटा ऑफर करेगा। जी हां, ये प्लान 1 नहीं बल्कि 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा एयरटेल की तुलना जियो का ये प्लान आपको 1 हफ्ते की ज्यादा वैलिडिटी देगा, यानी जियो प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी।